प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना की घोषणा केंद्र सरकार ने अपने बजट अधिवेशन में की थी। इस योजना का शुभारंभ 11 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हस्ते नई दिल्ली में किया जाएगा।
महाराष्ट्र राज्य स्तरीय कार्यक्रम कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे की अध्यक्षता में पुणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक सभागृह, पुणे में आयोजित किया जाएगा।
कृषि क्षेत्र में प्रयोगशील और प्रगतिशील कार्य करने वाले 300 से अधिक किसान इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, ऐसी जानकारी कृषिमंत्री दत्तात्रय भरणे ने दी है।
इस योजना के अंतर्गत कम उत्पादकता, कम सिंचाई क्षमता और कृषि ऋण की उपलब्धता में कठिनाई वाले 100 जिलों का चयन केंद्र सरकार ने किया है।
इनमें महाराष्ट्र के पालघर, रायगढ़, धुले, छत्रपति संभाजी नगर, बीड, नांदेड़, यवतमाळ, चंद्रपुर और गडचिरोली — ये 9 जिले शामिल हैं।
राज्य के सभी जिला मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्रों, तालुका मुख्यालयों, ग्राम पंचायतों, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केंद्रों, प्राथमिक सहकारी कृषि पतसंस्थाओं (PACS) और कृषि उपज बाजार समितियों में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इसमें जनप्रतिनिधि, कृषि व संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, कृषि विश्वविद्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों के वैज्ञानिक, कृषि पुरस्कार प्राप्त किसान, फसल प्रतियोगिता विजेता किसान, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान, और किसान समूह/किसान उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण pmindiawebcast.nic.in इस लिंक के माध्यम से किया जाएगा।
राज्य के अधिक से अधिक किसानों से इस कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील कृषि विभाग की ओर से की गई है।