जोगेश्वरी, मुंबई
मुंबई के जोगेश्वरी पूर्व इलाके में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।
सूत्रों के अनुसार, श्रद्धा कंस्ट्रक्शन की निर्माणाधीन बिल्डिंग से अचानक एक सीमेंट का ब्लॉक नीचे गिर गया। यह ब्लॉक नीचे से गुजर रही 22 वर्षीय सांंस्कृति नामक युवती पर आ गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बिल्डिंग प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि हादसे के समय बिल्डिंग में सुरक्षा के उचित इंतजाम नहीं थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
हुई है।