
मुंबई:–
मुंबई के वरली डोम में आयोजित महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के सुवर्ण महोत्सवी वर्ष के अवसर पर तीन दिवसीय साहित्यिक और सांस्कृतिक समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन अल्पसंख्यक विकास एवं औकाफ मंत्री एडवोकेट माणिकराव कोकाटे के हाथों संपन्न हुआ।
इस मौके पर मंत्री कोकाटे ने कहा कि मराठी और उर्दू साहित्यिक देवाणघेवाण (आदान-प्रदान) के लिए राज्य सरकार ‘उर्दू घर’ योजना के अंतर्गत सांस्कृतिक केंद्रों को और अधिक आधुनिक व सक्रिय बनाने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य में उर्दू शालाओं और वसतिगृहों (होस्टलों) की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार सकारात्मक भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कोकाटे ने यह भी घोषणा की कि उर्दू साहित्य अकादमी की नई समिति जल्द ही गठित की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पत्र के माध्यम से सभी उर्दू प्रेमियों को सुवर्ण महोत्सवी वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि अकादमी ने मराठी और उर्दू भाषाओं के बीच साहित्यिक संवाद की सशक्त परंपरा निर्माण की है, जो महाराष्ट्र की सांस्कृतिक समृद्धि और विविधते का प्रतीक है।